हरिद्वार। जिले के लक्सर में एक युवक ने पुलिस के सामने ही आत्महत्या करने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने युवक को प्रेम प्रसंग के विवाद में पूछताछ के लिए बुलाया था, तभी युवक ने ये खौफनाक कदम उठाया।
मिली जानकारी के मुताबिक जिस युवक ने आत्महत्या की है, उसका एक युवती के साथ पिछले कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच फोन पर अक्सर बातचीत भी होती थी। कुछ दिनों तक यह सिलसिला लगातार चलता रहा, लेकिन पिछले कई दिनों से किसी बात को लेकर युवती अपने प्रेमी से नाराज चल रही थी और इसी कारण उसने युवक की शिकायत पुलिस चौकी में कर दी थी।
युवती की शिकायत पर लक्सर बाजार चौकी पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए चौकी बुलाया था। जहां युवती भी मौजूद थी। बताया गया कि पुलिस युवती के सामने युवक से पूछताछ कर रही थी कि इसी बीच युवक ने अपनी जेब से कुछ निकाला और उसे गटक लिया, जिसके बाद युवक की तबयित बिगड़ गई।
युवक की हालत बिगड़ते देख पुलिस के हाथ पैर फूल गए.आनन फानन में पुलिस युवक को स्थानीय अस्पताल लेकर गई, चिकित्सकों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। युवक को हरिद्वार के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। इस बारे में हरिद्वार एसपी देहात स्वप्नन किशोर ने बताया कि युवती की शिकायत पर युवक को पूछताछ के लिए पुलिस चौकी बुलाया गया था, इसी बीच उसने आत्महत्या का प्रयास किया, जिस पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक का पंचनामा की कार्रवाई चल रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।