रुद्रपुर। जिला मुख्यालय पर आयोजित “महान बलिदानों की गौरव गाथा” कार्यक्रम में वक्ताओं ने गुरु गोविंद सिंह समेत देश धर्म की खातिर सिखों के बलिदान का बखान किया। नैनीताल मार्ग मेट्रोपोलिस मॉल में एडवोकेट ललित शर्मा द्वारा आयोजित महान बलिदानों की गौरव गाथा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छटी पातशाही गुरुद्वारा नवाबगंज से पहुंचे सरदार अनूप सिंह वीर के साथ ही अति विशिष्ट अतिथि भाजपा विधायक शिव अरोरा,किच्छा के पूर्व राजेश शुक्ला,विशिष्ट अतिथि उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा अध्यक्ष भारत भूषण चुघ,वरिष्ठ समाजसेवी सरदार जरनेल सिंह काली आदि ने सिखों के बलिदानों को अतुलनीय बताया। मीरी पीरी खालसा अकादमी,नवाबगंज के छात्रों की प्रस्तुति ने दर्शकों में समा बांध दिया।
“बोले सो निहाल” के जयकारों से कार्यक्रम में गूँजने लगा। ऊधम सिंह नगर के साथ ही पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के रामपुर,बरेली, पीलीभीत जनपद के सिख समुदाय में ‘वीर जी’ का नाम काफी प्रतिष्ठित है।उन्होंने देश धर्म की रक्षा के लिये सिखों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि चाहे मुगल सल्तनत से टक्कर लेना हो या अंग्रेजों से देश को आजाद कराना हो,हर कसौटी पर खरा उतरकर सिख समाज ने बढ़ चढ़कर अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन किया है।वीर ज ी ने युवा पीढ़ी का आह्वाहन करते हुए कहा कि वे सिखों के महान बलिदान की परंपरा को हमेशा याद करें और देश धर्म के लिये किसी भी प्रकार के त्याग से कभी भी पीछे ना हटें। विधायक शिव ने सिखों को मार्शल कौम बताते हुए कहा कि भारत की एकता और अखंडता में सिख समाज का योगदान अविस्मरणीय है। पूर्व विधायक शुक्ला ने कहा कि भारत की रक्षा के साथ ही विकास में भी सिख समाज का स्थान अभूतपूर्व है।शुक्ला ने भारत को एक सूत्र में पिरोने के लिये सिख गुरुओं के योगदान को अहम बताया मीरी पीरी खालसा अकादमी के प्रबंधक सरदार गुरदेव सिंह ( सेवा निवृत्त कर्नल ) के कुशल दिशा निर्देशन में अकादमी के छात्रों द्वारा सिख योद्धाओं के त्याग बलिदान एवं शौर्य पर आधारित प्रस्तुतियों ने मॉल परिसर में खूब वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम का संचालन कर रहे ललित शर्मा ने देश और धर्म के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वाले सिखों और खालसा पंथ पर आधारित अनेक प्रश्न पूछे और सही उत्तर देने वाले दर्शकों को मंच से ही सरप्राइज गिफ्ट प्रदान किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार फुटेला ने की। इस दौरान एसपी सिटी मनोज कत्याल,भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र मिश्रा, वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष श्रीकर सिन्हा,’ युगराज रघुवंशी,हरविंदर चुघ,स० परमिंदर सिंह,गुरदीप सिंह, बरजिंदर सिंह,एकता अरोरा,अमित कुमार आदि मौजूद रहे।