अल्मोड़ा। देघाट पुलिस ने बाबलिया पत्थरखोला नदी के पास से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 69.656 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की है। बरामद गांजा की कीमत 10 लाख से अधिक है।
देघाट थानाध्यक्ष राहुल राठी ने बताया कि वह टीम के साथ थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए अभियान चला रहे है। तभी थाना क्षेत्र वल्मरा से देघाट की तरफ वापस आते समय पत्थरखोला नदी पर बने पुल के पास बबलिया गांव की तरफ से एक कार आती दिखाई दी। कार चालक पुलिस की गाड़ी को देखकर अपनी गाड़ी छोड़कर बबलिया रोड की तरफ भाग गया। वहीं, जब कार की जांच की गई, तो 69.656 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।