देहरादून। देहरादून के सालावाला स्थित टिहरी लोकसभा के मसूरी विधानसभा चुनाव कार्यालय में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में 11 अप्रैल को ऋषिकेश में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशाल जनसभा को सफल बनाने की दृष्टि से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कार्यकर्ताओं से सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने तथा अधिक से अधिक संख्या में लोगों की भागीदारी जनसभा में सुनिश्चित करने का आव्हान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गढ़वाल मंडल के तीनों लोकसभा क्षेत्रों टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार की एक साथ जनसभा को संबोधित किया जाएगा। इस जनसभा के साक्षी लाखों लोग बनेंगे। संख्या की दृष्टि से मसूरी विधानसभा से आठ हजार से अधिक लोग रैली में जाएँगे। इस अवसर पर विधानसभा चुनाव प्रभारी कमली भट्ट, महानगर महामंत्री सुरेन्द्र राणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, आरएस परिहार, अंकित जोशी सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।