न अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि न अग्निपथ पर कोई बात की प्रधानमंत्री नेः सूर्यकांत धस्माना

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ऋषिकेश की चुनावी जनसभा में प्रधनमंत्री जी ने कांग्रेस के द्वारा उठाये किसी सवाल का जवाब देना तो दूर जिस अंकिता भंडारी के कत्ल की गूंज पूरे देश में सुनाई दी और जिस अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए राहुल गांधी ने दक्षिण भारत में भारत जोड़ो यात्रा का पूरा एक दिन अंकिता भंडारी को समर्पित किया था प्रधानमंत्री जी ने उसी ऋषिकेश में जहां अंकिता की हत्या कर उसकी लाश को गंगा जी में फेंक दिया था उसकी आत्मा की शांति के लिए व उसके परिवारजनों की सांत्वना के लिए दो शब्द तक नहीं कहे इससे अफसोसनाक बात दूसरी नहीं हो सकती।
यह बात आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व कैम्पेन कमेटी के वरिष्ठ सदस्य सूर्यकांत धस्माना ने कही। उन्होंने कहा कि हम प्रधनमंत्री जी की यह मजबूरी समझ सकते हैं कि अंकिता की हत्या करने वाले उनकी पार्टी के थे और उसकी हत्या के पीछे की बड़ी वजह वीआईपी भी संभवतः उनकी पार्टी का ही है इसलिए इस पर वे कुछ नहीं बोले किंतु जब वे शक्ति वंदन व शक्ति पूजा की बड़ी बड़ी बात करते हैं तो कम से कम अंकिता के माता पिता को सांत्वना व आश्वासन के दो शब्द तो बोल ही सकते थे। श्री धस्माना ने कहा कि इस उपेक्षा से निश्चित ही पूरे राज्य की मात्र शक्ति निराश व अंकिता भंडारी की आत्मा उदास होगी।
श्री धस्माना ने कहा कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री जी से आग्रह किया था कि वे अग्नीपथ योजना पर जरूर प्रकाश डालें किंतु उत्तराखंड के लिए सबसे ज्यादा दुष्परिणाम वाली इस योजना पर भी प्रधनमंत्री जी के श्रीमुख से कोई शब्द नहीं निकले। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि पीएम ने सिलकयारा भर्ती घोटाले या चंदे के धंदे पर भी कुछ नहीं बोला। श्री धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड में पांचों सीटों पर मुख्य मुद्दा अंकिता भंडारी हत्याकांड, भर्ती घोटाला व अग्निपथ योजना पर जनता वोट करेगी। प्रेस वार्ता में प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष विकास नेगी, सुनीता प्रकाश, सुलेमान व मोहन काला उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *